मुजफ्फरनगर पर पंजीकृत मुअ0सं0 242/19 धारा 307 414 आईपीसी

थाना, खतौली।  मुजफ्फरनगर पर पंजीकृत मुअ0सं0 242/19 धारा 307 414 आईपीसी। बनाम। मुकेश उर्फ  मुल्ला धातु। पुत्र रामचंद्र। उर्फ कैलाश चंद निवासी आदर्श कॉलोनी, भादू लाइन थाना सिविल लाइन मुरादाबाद  फरार होने पर। माननीय न्यायालय के। माननीय न्यायालय। आदेश 82 सीआरपीसी। आज दिनांक 10 फरवरी 2020 मकान पर चस्पा कर उपनिरीक्षक शिवकुमार शर्मा द्वारा। नियमानुसार मुनादी कराई गई।  तथा मुख्य गेट पर चस्पा कर गवाहों के समक्ष। तामील की गई।