तेहरान: अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर के जनाजे के जुलूस में भगदड़ मचने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग जख्मी हो गए. ईरान की सरकारी टीवी ने यह खबर दी है. सरकारी टीवी की ऑनलाइन खबर के अनुसार, कासिम सुलेमानी के गृह नगर करमान में उनके दफन के लिए जमा हुए लोगों में भगदड़ मच गयी.
खबर में ईरान की आपात चिकित्सा सेवा के प्रमुख पीरहुसैन कुलीवंद के हवाले से कहा गया है कि कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ की मौत हुई है. हालांकि उन्होंने हताहतों की संख्या स्पष्ट नहीं की. सोमवार को राजधानी तेहरान में हुए जनाजे के जुलूस में 10 लाख से ज्यादा लोग जमा हुए थे