कस्बे मे एक सभा को संबोधित करते हुए  भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि मल्टीनैशनल कम्पनियां देश से खेती को खत्म करना चाहती है

कस्बे मे एक सभा को संबोधित करते हुए  भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि मल्टीनैशनल कम्पनियां देश से खेती को खत्म करना चाहती है ताकि वे यहां के बाजार पर काबिज हो सके । सरकार चल रही उनके इशारों पर । पराली फूंकने पर सुप्रीम कोर्ट की आङ मे किसानो पर करायी जा रही है एफ आई आर जबकि गन्ना भुगतान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की ,की जा रही है अनदेखी । आखिर यह दोहरा रवैय्या क्यूं । सरकार की किसान विरोधी नीति को लेकर आगामी 21 दिसम्बर को जिला मुख्यालयों पर भाकियू अपने खेती के औजारों के साथ करेगें विरोध प्रदर्शन । इस अवसर पर उपस्थित रहे भाकियू के जिला पदाधिकारी व सैकङों किसान ।